रशियन कंपनी ने बनाया खिलौन के आकार का 'स्कॉर्पियो रोबोट टैंक', भविष्य में कर सकता है सेना की मदद

रशियन रोबोटिक कंपनी प्रोमोबोट ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक की तरह है। इसे स्कॉर्पियो का नाम दिया गया है। इसका साइज किसी खिलौने के जैसा है, लेकिन इसमें कई खूबियां हैं। फिलहाल ये प्रोटोटाइप मॉडल है। कंपनी का कहना है कि इसे भविष्य में सेना में शामिल किया जा सकता है।


प्रोमोबोट स्कॉर्पियो की खास बातें


1. इस रोबोटिक टैंक के अंदर एक फुल साइज का जाल दिया है। कंपनी का कहना है कि ये संदिग्ध को पहचानकर उसके ऊपर ये जाल फेंकता है। जाल इतना पावरफुल है कि इसमें फंसने वाला इंसान पूरी तरह जकड़ जाता है।


2. इसके फ्रंट में चार पावरफुल एलईडी लाइट्स दी हैं। जिससे ये रात में होने वाले मिशन या सर्चिंग को आसानी से पूरा कर सकता है। इसके फ्रंट में कैमरा दिया है, जिसकी मदद से ये सभी तरह के विजुअल को कैप्चर करता है।


3. इसका डिजाइन सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक के जैसा है। इसके छोटे-छोट व्हील पर मजबूत ग्रिप वाली चेन लगी है। जिसकी मदद से ये सीढ़ियां उतर सकता है और सभी तरह की सड़कों पर चल सकता है।


4. इस टैंक के अंदर एक मिनी ड्रोन भी छिपा है, जो सर्चिंग के काम आता है। जरूरत पड़ने पर इस ड्रोन को टैंक के अंदर से रिलीज किया जाता है। ये ड्रोन डीजेआई कंपनी का है।


Popular posts
सरकार संभालने के बाद कोरोना केस बढ़ने पर शिवराज बोले- पहले न टेस्ट किट थी, न पीपीई और मास्क, आज बहुत कुछ है, जांचें भी तेजी से हो रहीं
पहली बार डुअल टोन कलर में आई इनोवा क्रिस्टा, कंपनी ने लॉन्च किया 21.21 लाख रुपए का लीडरशिप एडिशन
Image
निशातपुरा कोच फैक्ट्री में रेलवे ने तैयार किया 161 संक्रमितों के लिए वार्ड, हर डिब्बे में 7 बेड लगाए
20 जमातियों के संपर्क में आए एक हजार लोग; 300 होम क्वारैंटाइन, 700 की तलाश, प्रशासन की लोगों से अपील- जो इनके संपर्क में आया हो, हमें जानकारी दें
भारत में प्रीमियम M-सीरीज टैबलेट लॉन्च करेगी हुवावे, 25 हजार रु. तक हो सकती है कीमत, आईपैड को मिलेगी चुनौती