21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, 12 वैरिएंट में मिलेगी; 10000 रु में शुरू हुई प्री-बुकिंग

 हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग सेडान ऑरा की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग और लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राहक 10 रुपए का पेमेंट करके इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, इस कॉम्पैक्ट सेडान को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक हुंडई डीलर्स के पास जाकर या ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।



ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस


> ऑरा की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए www.hyundai.com पर जाएं।
> यहां होम पेज पर ऑरा की बुकिंग का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
> अब मॉडल, फ्यूल टाइप, वैरिएंट, कलर, डीलर स्टेट, डीलर सिटी और डीलर नेम सिलेक्ट करें।
> सभी कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद प्रोसिड टू बुक पर क्लिक करें।
> अब नाम और ईमेल आईड के साथ बुकिंग कर दें।
> यहां पर आपका अकाउंट नहीं है तब रजिस्टर पर जाकर अकाउंट बनाएं।
> FDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का कैशबेक भी मिलेगा।



12 वैरिएंट में आएगी हुंडई ऑरा





























































फ्यूल टाइपESSXSX(O)SX+
1.2 पेट्रोल-MTहांहांहांहां-
1.2 पेट्रोल-AMT-हां--हां
1.2 पेट्रोल-MT-हां---
1.2 पेट्रोल-MT-हां-हां-
1.2 डीजल-AMT-हां--हां
1.0T डीजल-MT----हां

इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.0 Kappa BS6 टर्बो GDI इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.2 BS6 ECOTORQ इंजन मिलेगा। भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्‍पायर से हो सकता है।


Popular posts
भारत में प्रीमियम M-सीरीज टैबलेट लॉन्च करेगी हुवावे, 25 हजार रु. तक हो सकती है कीमत, आईपैड को मिलेगी चुनौती
सैमसंग S20 अल्ट्रा से 8K और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में प्राइमरी लेंस ही करता है काम, 100X जूम सपोर्ट करता है फोन
Image
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की 30% कम वेतन लेने की घोषणा
सरकार संभालने के बाद कोरोना केस बढ़ने पर शिवराज बोले- पहले न टेस्ट किट थी, न पीपीई और मास्क, आज बहुत कुछ है, जांचें भी तेजी से हो रहीं
20 जमातियों के संपर्क में आए एक हजार लोग; 300 होम क्वारैंटाइन, 700 की तलाश, प्रशासन की लोगों से अपील- जो इनके संपर्क में आया हो, हमें जानकारी दें